Monday, 10 March 2014

बीजेपी में वाराणासी के बाद लखनऊ सीट को लेकर विवाद

narendra modi with joshi


वाराणसी सीट को लेकर विवाद के बाद मौजूदा सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी कुछ नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं।


जोशी ने सीट को लेकर किसी तरह के विवाद से इनकार किया है. विवाद का कारन यह था कि  इसी सीट से नरेंद्र मोदी चुनाव लडना चाह्ते है और जोशी सीट चोरना नहीं चाहते है। लेकिन वाराणसी सीट के बाद लखनऊ सीट को लेकर भी विवाद खरा होता दिख रहा है।

लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह चुनाव लडना चाह रहे है लेकिन मौजूदा संसद लालजी टंडन का कहना है कि सिर्फ मोदी के लिए लखनऊ सीट छोड़ूंगा। उधर, इस सीट से दावेदारी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पर फैसला बीजेपी की चुनाव समिति करेगी।